‘नेपोटिज़्म’ और ‘पक्षपात’ पर बहस जारी – भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री

0
17

(Front News Today) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज़्म’ और ‘पक्षपात’ पर बहस जारी है जिसने बहुत से कलाकारों और निर्देशकों के बीच मतभेद पैदा कर दिये हैं जो सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आ रहे हैं.
सुशांत की मौत के तक़रीबन एक महीने बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू में फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ दिग्गज निर्माता-निर्देशकों पर कुछ गंभीर आरोप लगाये जो कंगना के अनुसार सुशांत के आत्महत्या की वजह बनी.
इस विवादित इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया है कि किस तरह फ़िल्मी दिग्गज नेपोटिज़्म और पक्षपात के ज़रिये बाहर से आने वाले प्रतिभावान अभिनेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल बनाते हैं ताकि वो करियर में आगे ना बढ़ पायें.
कंगना ने अपने साथ हुए पक्षपात को भी इंटरव्यू के दौरान साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके बने हुए करियर को गिराने की कोशिशें की गईं.
कंगना रनौत के इस इंटरव्यू को वरिष्ठ अभिनेत्री सिमी गरेवाल का समर्थन मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here