आत्मशक्ति ट्रस्ट का ये पैगाम, कोई न भूखा रहे अवाम

0
162

Front News Today: आत्मशक्ति ट्रस्ट के पहल से नोएडा स्लम में रहने वाले वैसे लोग जो महीनों दिन से कोविड- 19 के कारण काम के अभाव में घर बैठे है, व दिनों दिन भुखमरी के शिकार होते जा रहे है,
उनके बीच आत्मशक्ति ट्रस्ट के तरफ से 5kg चावल,10 kg आट्टा,2kg दाल 1lit तेल,1kg नमक ,3 मास्क वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में नोएडा सेक्टर 8 के झुग्गी – झोपड़ी ( स्लम ) के 382 निर्धन परिवार में राहत सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर आत्मशक्ति ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर संतोष कुमार , नमो नारायण, गोपाल,वंशीधर सहित स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सेट्टी, उपदेश श्रीवास्तव, कंचन , रामकली, तारा देवी , बबिता , प्रतिभा , नारायण, उपस्थिति रहे।

नोएडा सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन परिवार के लोगों ने राहत सामग्री मिलने के बाद संस्था का धन्यवाद करते हुए, खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर आत्मशक्ति ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी रुचि कश्यप ने ये संदेश देते हुए कही की , हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि कोई भी इंसान भूखा न रहे, इसीलिए आइये इस संकट काल मे हम एक दूसरे का मदद करे । आपके नेक पहल से किसी के घर मे चूल्हा जल जाए व कोई भूखा न सोए, इससे बड़ा कोई धर्म नही होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here