Front News Today: पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करमैनी मे हसीब पेट्रोल पम्प के पीछे कुछ लोग गाय काटकर भारी मात्रा में गोमांश कही ले जाकर बेचने के फिराक में हैं तथा 3 राशि गाय छिपाकर रखे हैं यदि जल्दी किया जाए तो माल व मुल्जिम मिल सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम करमैनी मे मुखबिर ने इशारा करके हट गया। पुलिस छिपते छिपाते हुए पेट्रोल पम्प के पीछे पहुँच गयी जिसे देख अपराधियो ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया जो प्रभारी उ0नि0 के कनपटी से होकर निकल गयी। पुलिस प्रशिक्षित तरीके से घेर घार (घेराबन्दी) करके चार व्यक्तियों को पकड़ लिया और तीन व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गये व्यक्तियो के नाम छांगूर अहमद जिसके पास से तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम बालिस्टर कुरैशी, तीसरे ने अपना नाम फैसल बताया।
पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ तस्कर गिरफ्तार, 90 किलो 400 ग्राम गोमांस, 3 राशि गाय, एक –एक तमंचा व कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामद
Date:



