Front News Today: नोएडा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री विक्रम सेठी जी ने अपने साथियों के साथ डूब क्षेत्र के किनारे बसी कॉलोनियों में जाकर लोगों का हालचाल जाना क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बहुत लोगों को अभी तक काम नहीं मिला इसमें अधिकतर लोग ऐसे हैं, जो रोज दिहाड़ी लगाते हैं, यानी रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उन्हें सबसे पहले मास्क बांट कर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया और हर परिवार को राशन की किट बाटी राशन की किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 लीटर सरसों के तेल की बोतल, 2 किलो दाल, मसाले इत्यादि समान था करीबन 100 परिवारों को राशन किट दी गई, श्री विक्रम सेठी जी के साथ इस शुभ कार्य में विक्रम शाक्य जी, दीपचंद जी, धनवीर जी, जय वीर जी अशोक कुमार जी एवं अन्य लोग थे|