Front News Today: जनपद आजमगढ़ की पुलिस नकली शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने व अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए है। आज जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अवैद्ध शराब व बनाने का सामान के साथ 3 लोग गिरफ्तार किए गए।
आज़मगढ़ के थाना कोतवाली जीयनपुर पुलिस बल व एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप की गई कार्यवाही से अवैध शराब उत्पाद पकड़ा गया है। पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया व भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया है। पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान मौके से तीन अवैध शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है । मौके पर पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद है। यह एक बड़ा गैंग है जो जनपद के अलग अलग जगहों पर पूरी तरह से नकली शराब व जहरीली शराब बनाने में लगातार काम कर रही है। विगत कई वर्षों से नकली शराब पीने से मौत का तांडव आज़मगढ़ में देखा जा चुका है। अवैद्ध शराब कारोबार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
सुधीर कुमार सिंह (SP, आज़मगढ़)