प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर दुकानोें पर मनाया अन्न महोत्सव। 30 हजार उपभोक्ताओं के घर पहुंचें, खाद्यान्न भरा पीएम-सीएम के फोटो वाले बैग।

0
47

Front News Today (Azamgarh): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश सरकार आज ‘अन्न महोत्सव’ मनाया। फूलों व गुब्बारों से सजीं उचित दर विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित प्रिंट किया हुआ बैग नि:शुल्क 30 हजार कार्डधारकों को राशन वितरित किये।

कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए उचित दर की दुकानों पर टीवी भी लगाई गई। गरीबों को मुफ्त में अन्न वितरण की योजना के लिए जनपद आजमगढ़ में 2171 उचित दर की दुकाने है, जिसमें 2067 ग्रामीण इलाके में व 104 दुकाने शहर में है। कुल राशन कार्ड की संख्या 793568 है। इस योजना के लिए खाद्दान्न की कुल मात्रा 1755887 मिट्री टन है। इस योजना के अंतर्गत बैग का वितरण किया गया। जिले के पल्हनी ब्लाक के उकरौरा गांव में राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री द्वारा अन्न महोत्सव कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट एवं निशुल्क खाद्य वितरण का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here