प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी वितरण कार्यक्रम (रिमोर्ट द्वारा) का शुभारम्भ किया गया।

0
255

Front News Today: आजमगढ़ 01 सितम्बर– मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालीदास मार्ग, लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के निर्मित 5.51 लाख आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी वितरण कार्यक्रम (रिमोर्ट द्वारा) का शुभारम्भ किया गया। पूर्ण आवासों की कुल लागत रू0 6637.72 करोड़ है। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाभी वितरित किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद अयोध्या, रायबरेली, वाराणसी, कुशीनगर, सोनभद्र, अयोध्या, बहराइच, प्रतापगढ़, खीरी के आवास के लाभार्थियों से बातचीत की गई।

इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 05 लाभार्थी, सनोपा देवी, ममता, राजमती, कुमारी, बासमती, विकास खण्ड पल्हनी एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 05 लाभार्थी, महेन्द्र, लालमन, हरिराम, विंध्याचल एवं अनिल विकास खण्ड पल्हनी, कुल 10 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से आवास पूर्ण होने पर आवास की चाभी वितरित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के निर्मित 11723 आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश/चाभी वितरण किया गया। पूर्ण आवासों की कुल लागत रू0 140.676 करोड़ है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here