Front News Today: आजमगढ़ पहुंचे डॉक्टर संजय निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं व नेताओं संग बैठक कर चुनाव को लेकर रणनीति तय की। वहीं कार्यकर्ताओं ने भी जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय नहीं हुआ बल्कि वह गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी के साथ शामिल हुए हैं।
हाल ही में बीजेपी के सहयोग से एमएलसी बनने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। उनकी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात हो चुकी है कि वह निषादों के हितों में रखी गई मांगों को पूरा करेंगे। मीडिया के सवाल पर संजय निषाद ने कहा जिस तरह से 3% दलित मुख्यमंत्री बन सकती है तो निषाद परिवार के लोग भी बन सकते है। जिससे उन समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सके। कहा कि जिस समाज के लोग सीएम या डिप्टी सीएम है उन समाज के लोग रोड पर नहीं आये।
समाजवादी गढ़ व अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा, बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां नहीं हैं। यह परिवार की पार्टी है। सपा-बसपा ने सिर्फ परिवार को बढ़ाने का काम किया है। वही सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी अपने साथ आने की बात कही।
संजय निषाद, एमएलसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी