Front News Today: आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने में आज एक दिन का थानेदार मुस्कान जायसवाल को बनाया गया। मिशन शक्ति चतुर्थ अभियान के अन्तर्गत मेगा इवेंट नायिका के तहत सांकेतिक थाना प्रभारी के रूप में कक्षा 12 की छात्रा मुस्कान को बनाया गया। इस दौरान उन्होंने थाने पर पहुचने वाले फरियादियों की फरियाद भी सुनी। कई का निस्तारण करने की कार्रवाई किया।
इस दौरान मुस्कान जायसवाल ने घरेलू हिंसा से पीड़ित अपनी फरियाद लेकर आई मारपीट के मामले में देवर को थाने बुलाकर फटकार लगाने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये। महिला के देवर पर जेवर को लेकर मारपीट करने का आरोप है। थाना प्रभारी ने महिला के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मुस्कान ने पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा देने की वकालत करते हुए कहा कि समाज में पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए। जिससे वह बिना किसी डर के अपनी बात कह सकें। इस जनसुनवाई के दौरान सरायमीर इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे। मुस्कान का कहना है कि समाज में जो भी लोग किसी भी कारण से शिक्षा से अछूते हैं। इन सभी लोगों को शिक्षित करना उद्देश्य है। जिससे वह लोग समाज की मुख्य धारा में आ सकें और अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ सकें। वह आगे चलकर टीचर बनना चाहती है।
मुस्कान जायसवाल, एक दिन की थानेदार