बल्लबगढ़।औधोगिक एरिया फरीदाबाद में चल रहे करोड़ो के आरएमसी सड़को के कार्यों का निरक्षण करने पहुँचे प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, वर्पूल चौक के पास औद्योगिक जॉन में अधिकारियों और औधोगिपतियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना ,सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर दिखाई सख्ती कहा सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर लापरवाही नही होगी बर्दास्त, सभी नियमो को ध्यान में रखकर ही सड़को के निर्माण कराये सम्बन्धित विभाग, ठेकेदारो के द्वारा निर्माण कार्यो पर रखी जाए पैनी नजर,बता दे कि औद्योगिक जॉन के साथ-साथ सेक्टर 24 25 सेक्टर 22 औद्योगिक एरियामें में सड़क सीवर बिजली पानी का कार्य चला हुआ हैइसके साथ ही प्याली हार्डवेयर सड़क का भी निरक्षण कियाइस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कक्कड़, व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके अलावा उद्योगपतियों में मुख्य रूप से कैलाश शर्मा,अरुण बजाज ,रामप्रताप,मधु लड़ा, सुनील लाटा,सुभाष लाम्बा, जगत भूरा, सतीश वशिष्ठ, अनुराग गर्ग, रवि भगत, योगेश शर्मा, दिपांसु अरोड़ा, अभिषेक शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।