सराय एरिया में बहसबाजी में फायरिंग से हुई युवक की मृत्यु के मामले में सराय थाना व सीआईए बॉर्डर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
8

फ़रीदाबाद: 25 जुलाई, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे सराय थाना प्रभारी विनीत कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे की मथुरा रोड पर, ठेके के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला

पुलिस ने चेक किया तो उसकी नब्ज चल रही थी और सिर से खून निकल रहा था। युवक की जान बचाने के लिए थाना प्रभारी तुरंत बीके अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चेकअप के दौरान पता लगा कि युवक के सिर में गोली लगी है।

थाना प्रबंधक सराय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीसीटीवी फुटेज चेक किए, ठेके कर्मचारियों से जानकारी ली गई पता लगा की 3 आदमी थे, जिनकी बहस बाजी हुई थी और फायर की आवाज सुनाई दी थी।

एसीपी सराय को सूचना दी गई , सुचना मिलते ही एसीपी सराय देवेंद्र यादव, क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप व क्राइम ब्रांच DLF प्रभारी अपनी अपनी टीम के साथ और के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया

मृतक युवक की जेब से मिले मोबाइल परिजनों का पता लगा। परिजनों को सूचना दी गई ,सूचना पर पिता और भाई थाने में पहुंचे।

मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है जो दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला है जिसकी उम्र 30 वर्ष है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां पर दो आरोपी अपनी स्कूटी के साथ मौजूद पाए गए

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी को तलाश करके मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सराय थाना प्रभारी विनीत और क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू किया गया

आरोपियों की पहचान जैतपुर के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गी तथा चरण उर्फ चांद के रूप में हुई है।

मृतक के पिता की शिकायत पर सराय थाने में हत्या व अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय दोनों आरोपी घटनास्थल पर मौजूद थे। उनकी रवि के साथ बहसबाजी हुई थी और इसी बहसबाजी के चलते आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने रवि पर गोली चला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई

फरीदाबाद पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस से आरोपियों का बैकग्राउंड रिकॉर्ड चेक करवाया जाएगा जिसमें पूर्व में उनके द्वारा की गई वारदातों का पता चलेगा

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा

पुलिस प्रवक्ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here