(Front News Today) अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही साहिबाबाद की डी एल एफ कॉलोनी में लोगो ने अपने घरों में पूजा अर्चना करके भगवान राम का स्वागत किया । हर तरफ जय श्री राम का उदघोष सुनाई पड़ रहा था । स्थानीय निवासियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की इस उपलक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन ने लोगों से अपील कि सभी लोग इस दिन को मिलजुलकर हर्षोल्लास से मनाएं
और घर पर दीप जलाकर भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशियां बांटे । इस अवसर पर लोगो को मिठाईयां , राशन और दीप का वितरण किया गया । कागरा वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश कुमार जैन , यशपाल पहलवान निगम पार्षद वार्ड 10 डी एल एफ साहिबाबाद ,कारि मो नसीम गिरीश ठाकुर संतोष भाई परविंदर कागरा अनिल चौधरी सुनील धामी संजीव राजपूत अरविंद राणा दीपक पराशर गौरव श्रीवास्तव अशोक वैद्य सतीश फौजी केके शर्मा बिलन जी धर्मराज जी नरेंद्र भाई मनोज शर्मा रिकी भाई जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।
अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के साथ ही डी एल एफ कॉलोनी साहिबाबाद गाजियाबाद में स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल । लोगो ने मिठाईयां, राशन और दीप बांटकर अपनी खुशियों व्यक्त की।
Date:




















