मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिसकर्मियों ने ली पंच प्रण की शपथ

0
4

फरीदाबाद: शहीदों की याद में सरकार द्वारा चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार फरीदाबाद के सभी थाना व चौकी में पंच प्रण की शपथ लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 75 में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश सेवा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद जवानों की याद में चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान में फरीदाबाद के विभिन्न पुलिस थानों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई जिसमें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता खत्म करने, भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व करते हुए उसे संरक्षित रखने, एकता और एकता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करने की शपथ ली गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया गया की यह अभियान अमर शहीद जवानों के सम्मान में चलाया गया है ताकि आमजन में भी देशभक्त की भावना पैदा हो और वह देश सेवा में अपना योगदान दें। इस अभियान के तहत पूरे देश में अमर शहीद जवानों के गांव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में स्थित शहीदों के गांव में जाकर शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here