पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने पुलिस चौकी अनखीर, सै० 21 डी, थाना एनआईटी और नीलम चौक स्थित पुलिस नाके किया औचक निरीक्षण

Date:

थाने, चौकी मे आए पीड़ित की शिकायत तत्परता से सुने, उनकी समस्यों पर आवश्यक कार्रवाई करे, बिना किसी वजह के घन्टों बिठाकर कर ना रखे।

फरीदाबाद:-24 अगस्त, पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्य ने आज अचानक से पुलिस चौकी अनखीर चौकी पहुंचे, चौकी परिसर को चेक किया। रिकॉर्ड चेक किया ,रिकॉर्ड में कमी कमी पाए जाने पर रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए है। चौकी में पोस्टिड सभी पुलिसकर्मियों की हाजरी लेकर, ड्युटियां चेक की है। । चौकी परिसर को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी है। चेकिंग के दौरान चौकी में एक महिला आई थी उसको पुलिस से जानकारी लेनी थी कि वह अपने पोते को, बेटे की पत्नी से कैसे वापस लिया जाए। उन्होने कहा कि चौकी में महिलाओं की सहायता के लिए महिला पुलिसकर्मी थाने से बुलाकर उनकी समस्या सुने। इसके बाद पुलिस आयुक्त पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी में पहुंचे, चौकी के परिसर व बिल्डिंग का निरीक्षण किया साथ ही चौकी का रिकॉर्ड चेक किया। पुलिस कर्मियो को सख्त हिदायत दी की ईमानदारी से करे कार्य, कोताई बरतने वाले को बक्सा नही जाएगा। चौकी में चेकिंग के दौरान अनिल डेविड नाम का व्यक्ति आया था। जो अपनी बेटी के नाम मकान करना चहाता था जिसकी जानकारी लेने के लिए वह चौकी में आया हुआ था। जिसने पहले भी पुलिस के मदद ली थी इसीलिए पुलिस से जानकारी लेने आया था। इसके साथ ही एक महिला अपने पती के साथ पुलिस के पास शिकायत लेकर आई थी। जिसकी शिकायत पर तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने थाने के भवन, बैरिक व थाना,चौकी परिसर अन्य स्थानों पर चेकिंग की तथा पुलिस चौकी, थाना के रिकॉर्ड चेक किए गए। इसके साथ ही थाने में मालखाने को चेक किया गया। थाने व चौकी के सौंदर्यकरण और रखरखाव हिदायत दी है। थाना एनआईटी के परिसर में बारिस का पानी भरा हुआ था जिससे थाना में आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है जिसके लिए पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने की हिदायत दी। थाना में एक अमित नाम का व्यक्ति वेरीफिकेशन के लिए आया था तथा एक वृद्ध व्यक्ति अजय थाना में अपनी समस्या को लेकर आया था जिसने बताया की वह जिस बिल्डिंग में रहता है वहा अपने एरिया की रोज साफ सफाई करता है लेकिन उसके उपर फ्लोर पर रहने वाले लोग साफ सफाई नही करते है जो साफ- सफाई की कहने पर उन्होने कूड़ा उसके फ्लोर पर डाल दिया और कहा सुनी पर लडाई झगडा कर पिटाई की है। जिसकी शिकायत पर तुरंत उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके अलावा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि यदि पुलिसकर्मियों को प्रकार की कोई समस्या है तो वह उन्हें बता सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने अनुसंधान अधिकारियों को उनके एरिया में अपराधियों पर नकेल कसकर अपराधों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए ताकि नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास को बढ़ाया जा सके। थे ड्यूटी ईमानदारी और नेक नीति से करें लोगों को न्याय दें लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

21 दिसम्बर को सघन पल्स पोलियो अभियान, 63 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

एक भी बच्चा न छूटे, शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें...

पुरानी मंडी में नो पार्किंग जोन को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने जारी की प्रारूप अधिसूचना

मंडी, 16 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पुरानी...