डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पुलिस आयुक्त को बांधी राखी

0
9

फरीदाबाद: रक्षा बंधन के पावन अवसर पर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की छात्राएँ पुलिस आयुक्त श्री राकेश कुमार आर्या के कार्यालय में उन्हें राखी की बधाई देने पहुँची तथा अपने नन्हें हाथों से बनाई हुई राखी बांधकर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा छात्रों के साथ मौजूद थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से छात्र आज राखी बांधने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस आयुक्त तरह राकेश कुमार आर्य को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। छात्रों ने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस शुभ अवसर पर हमारे मार्गदर्शन के लिए, समर्थन के प्रकाश पुंज बने रहने के लिए आपका बहुत- बहुत आभार। आप ही हमारी शक्ति के स्तंभ है। एक साथ बांधने वाला प्यार का धागा हमें हमेशा आपसे जोडे रखेगा और किसी भी हानि से हमें बचाएगा। पुलिस आयुक्त ने छात्राओं के द्वारा बनाई गई इको फरेन्डली राखियों की प्रशंसा की और उनके इस प्रयास की सराहना की। पुलिस आयुक्त ने रक्षा बंधन की बधाई देते हुए रक्षा बंधन की महत्ता से छात्राओं को अवगत करवाया और उन्हें उपहार भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here