गरबा महोत्सव में जमकर खेला डांडिया

0
21
dandiya-played-vigorously-in-garba-festival

-लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में नवरा़त्री गरबा सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 23 अक्तूबरः लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में नवरात्रों के शुभ अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ बिंदिया आहुजा ने बताया कि कॉलेज मैनेजमेंट के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। जिसकी शुरूआत रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान और अकेडमिक डीन प्रोफेसर डॉ सीमा बुशरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गीत जय अंबे जगदम्बे मां पर आकर्षक डांडिया नृत्य पेश किया गया। इसके बाद मेरी झोपड़ी के द्वार खुल जाएंगे राम आएंगे, ओ सारी रंगसारी, शहनाई-शहनाई, अंगना पधारो महारानी शारदा भवानी गीत पर शानदार प्रस्तुति दी गई।

सभी ने गरबा और डांडिया नृत्य कर मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया। विद्यार्थियों ने अलग-अलग टोलियां बनाकर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख सभी थिरकने पर मजबूर हो उठे। इस मौके पर नीशि कालरा, रूचि कौशिक, डॉ मोनिका रस्तोगी, शिल्पा शर्मा, मोहिनी तनेजा, राजेन्द्र कोल, बिंदु शर्मा, डॉ मनिषा वशिष्ठ, डॉ स्मृति महाजन और आनंद प्रकाश पाठक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here