एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व दुर्गा शक्ति टीम ने शिवालिक कंपनी में करीब 300 महिलाओं को वीडियो वेन के माध्यम से पोक्सो, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति किया जागरूक

Date:

दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं के मोबाइल फोन में इंस्टॉल करवाइए दुर्गा शक्ति ऐप

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सविता तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने मुजेसर एरिया में स्थित शिवालिक लिमिटेड कंपनी में आमजन को पोक्सो, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरुक करने का काम भी कर रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है। पुलिस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर आमजन को कानून तथा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसी क्रम में एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व दुर्गा शक्ति की टीम ने शिवालिक लिमिटेड कंपनी में आमजन को वीडियो वेन के माध्यम से साइबर,महिला व बाल अपराध के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इस प्रकार की कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि समाज के कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग भ्रूण हत्या, निरक्षरता, शोषण, नशा इत्यादि कुरीतियों को अपनी संस्कृति समझते हैं परंतु उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि यह पूरे समाज के लिए नुकसानदायक है जिसकी वजह से समाज में अपराध और अपराधियों की संख्या में वृद्धि होती है। जन्म से पहले ही लिंग जांच करवाकर कन्याओं को गर्भ में ही मरवा दिया जाता है जो कि कानून के साथ-साथ मानव जगत की नजर में भी एक अपराध है और हमें इस प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए ताकि किसी अन्य बच्चे या महिला को इसका शिकार होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही आमजन को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि नागरिक अपने बैंक अकाउंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर सीवीवी एक्सपायरी डेट ओटीपी या कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें। इस प्रकार आप साइबर ठगों के झांसे में आने से अपने आप को बचा सकते हैं। कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने दुर्गा शक्ति एप के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपको कहीं पर भी महिला विरुद्ध अपराध घटित होता दिखाई दे तो वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा इस प्रकार के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों को साइबर अपराध से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930, नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए 9050891508 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के समापन पर कंपनी प्रशासन तथा वहां पर कार्य करने वाली महिलाओं ने पुलिस द्वारा दी गई इस अहम जानकारी के लिए उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ओल्ड फरीदाबाद के समग्र विकास का रोडमैप तैयार: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

- वाल्मीकि सामुदायिक भवन व आरएमसी सड़क निर्माण कार्य...

प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

- प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप तीन के नियमों...

न्यायमूर्ति लिसा गिल के दिशानिर्देशों पर राज्य भर में लोक अदालतों का आयोजन

- न्यायिक अधिकारियों की 17 बेंचों ने मिलकर किया...