विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गांव निहालावास व गडानिया पहुंची

Date:

महेंद्रगढ़, (चेतन शर्मा)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज गांव निहालावास व गडानिया पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया। गांव निहालावास में एसईपीओ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। निहालावास गांव में सरपंच निशा ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। गडानिया गांव में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
गडानिया गांव में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ लें। विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का जायजा लिया।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से बीआरसी पूजा ने हर घर जल पहुंचाने पर गांव निहालावास की सरपंच निशा व गडानिया की सरपंच प्रियंका को अभिनंदन पत्र दिया।
निहालावास गांव में सरपंच निशा ने सबसे बुजुर्ग पुरुष गजानंद शर्मा लगभग 95 वर्ष को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे नवरत्न व नरेंद्र को सम्मानित किया। गांव में मूर्ति कलाकार मुकेश व बैंड मास्टर रोशन लाल को सम्मानित किया। इसी प्रकार गांव गडानिया में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर कुमार ने शहीद बृजलाल की पत्नी सरती देवी को स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गडानिया गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुष संतलाल लगभग 95 वर्ष को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। 10000 मीटर की दौड़ में राज्य स्तरीय गोल्ड मेडलिस्ट संजय के पिता लालचंद को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव के स्कूल के टॉपर सुकृति को सम्मानित किया।
सुपरवाइजर किरण की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत निहालावास गांव में एसईपीओ अशोक कुमार व सरपंच निशा ने अनीता देवी व प्रियंका की गोद भराई की रस्म करवाई गई। भावी पुत्री पंकज का जन्मदिन मनाया गया। केशवी पुत्री सतेन्द्र को पोषण अभियान के तहत 6 माह पूर्ण करने पर अन्नप्राशन करवाया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर कुमार ने गांव गडानिया में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सुनीता कुमारी व हर्षिता की गोद भराई की रस्म करवाई गई। जीविका पुत्री धीरज का जन्मदिन मनाया गया। हिनाया पुत्री आशीष को पोषण अभियान के तहत 6 माह पूर्ण करने पर अन्नप्राशन करवाया गया। म्हारी लाडो म्हारी शान के तहत कविता पत्नी आनंद कुआ पूजन करवाया गया।
इस यात्रा के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाया।
इस मौके पर जिला समन्वयक डॉक्टर विक्रम सिंह, आशुतोष, जिला कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, बीडीपीओ कार्यालय से सहायक धर्मपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर किरण, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर अनिता, पंचायत विभाग से डीईओ नितिन कुमार, ग्राम सचिव राहुल गौतम, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर प्रवीण यादव बैरावास, मत्स्य विभाग अभय सिंह, सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से डब्ल्यूओ कुलदीप, शहीद लेखराम गैस एजेंसी से जितेंद्र, फोटोग्राफर सोनू के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।

फोटो-गांव निहालावास में विकसित भारत की शपथ दिलाते सरपंच निशा।

फोटो-गांव गडानिया में विकसित भारत की शपथ दिलाते मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दिवाकर कुमार।

गोद भराई की रस्म करवाते दिवाकर कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...