यातायात पुलिस ने सेक्टर 64 स्थित रावल पब्लिक स्कूल में 200 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों तथा महिला विरुद्ध अपराध जैसे गंभीर सामाजिक विषयों के बारे में किया जागरूक

0
0

महिला सुरक्षा, सड़क दुर्घटना व साइबर क्राइम से आमजन का बचाव करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य: सतीश कुमार

फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रैफिक टीआई ग्रेटर फरीदाबाद सतीश कुमार ने रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर 64 में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों, साइबर क्राइम व महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जागरुक करते हुए जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम मे मुख्य सिपाही कासीम व होमगार्ड विनोद, रोबिन गुलाटी, स्कूल प्रिंसिपल राखी वर्मा, निरजा, जरयाल, जगतसिह डागर, गोपी मलिक सहित 200 से अधिक छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड़ को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड़ पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि सड़क पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार न करें, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए। अपनी लेन मे वाहन चलाएं तथा वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल ना करे साथ ही वाहन में ऊंची आवाज में संगीत न बजाएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाड़ी पर इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करे। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरन्त सूचना दे तथा सतीश कुमार ने डायल 112 ऐप सभी महिला व लड़कियों को अपने फोन में डाउनलोड करने बारे प्रेरित किया। साइबर क्राइम होने पर 1930 पर सम्पर्क करने बारे विस्तार से बताया और अपने साथियों व सगे संबंधियों को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए जानकारी प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here