भारत विकास परिषद ने किया पत्रकारों को सम्मानित

0
25

फ़रीदाबाद : राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौक़े पर भारत विकास परिषद की माधव शाखा ने पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया। सेक्टर 14 स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया और इसी तरह उनको उकृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौक़े पर पत्रकार किशोर शर्मा एवं भोला पांडेय ने अपने विचार प्रकट किए और समाज में पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों के समाज में पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्पष्टवादिता एवं सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों को कई बार समाज में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आज के आधुनिक दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में समय के साथ आने वाले बदलावों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और मीडिया के क्षेत्र में आने वाले बदलावों पर भी चर्चा की गई। संस्था की और से आए हुए सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत यादव, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय चौहान, गुड़गाँव मेल के ब्यूरो चीफ किशोर शर्मा, आज समाज के ब्यूरो चीफ संदीप पाराशर, बलदेव कुमार, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार भोला पांडेय, ओंकारी माहेश्वरी, वॉइस ऑफ़ फ़रीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार दीप मिश्रा, हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के ज़िला प्रधान राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार यशपाल सिंह, योगेश गौतम, अनिल मंगला, मधु आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद माधव शाखा की अध्यक्ष मंजु यादव ने इस मौक़े पर कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और समाज में हिन्दी पत्रकारिता का विशेष योगदान रहा है। समाज के विकास और तरक़्क़ी में हिन्दी पत्रकारिता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और जनमानस तक पहुँचने वाली भाषा है। पत्रकार ही जनमानस तक हमारी आवाज़ को पहुँचाने का शसक्त एवं मज़बूत माध्यम है। माधव शाखा के सचिव पंकज कुमार गर्ग एवं कोषाध्यक्ष प्रतिमा लुढ़ानी पत्रकार साथियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी और कहा कि भारत विकास परिषद की माधव शाखा वैसे तो समाज में अनेक कार्य करती रहती है, लेकिन हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौक़े पर पत्रकारों की हौसला अफजाई और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समाज में पत्रकारों का कार्य उल्लेखनीय है और हमें इनके कार्यों की सराहना करनी चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संदीप मित्तल ज़िला समन्वयक एवं लोकेश गर्ग ज़िला सह समन्वयक ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। आज के दिन एडवोकेट जुगल किशोर ने सर्वप्रथम हिन्दी भाषा में साप्ताहिक पत्रकारिता मार्कण्डेय आज ही के दिन प्रकाशित की थी, जिसको लेकर यह हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विनीत गुप्ता प्रांतीय महिला संयोजक एवं संयोजन प्रदीप भदोरिया व विनय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से संगठन सचिव नरेंद्र बंसल, हीरेंद्र लुढ़ानी, विष्णु खाटू वाला एवं राज अग्रवाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here