-शिविर में ज्यादातर पेंशन व परिवार पहचान पत्र से संबधित आ रही शिकायतें, विभाग की टीमें कर रही निवारण
जिला सचिवालय स्थित सभागार में बुधवार सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए गए समाधान शिविर में एसडीएम नरेंद्र कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में ज्यादातर पेंशन, परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। बाकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में आ रही शिकायतों का जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जा रहा है। ज्यादातर शिकायतें पेंशन और फैमिली आईडी से संबंधित आ रहीं हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम शिविर में कंप्यूटर से तुरंत समाधान करने का कार्य कर रही हैं। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला नगराधीश अप्रतिम सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्राथी मौजूद रहे।