क्राइम ब्रांच बॉर्डर की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी में 7 देसी कट्टे व चाकू सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
8

आरोपी रंजिश के चलते अपनी सुरक्षा के लिए यूपी से लेकर आया था अवैध हथियार

आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी, रंगदारी और शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मुकदमे दर्ज

फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने भारी मात्रा में अवैध असले सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है जो मेवला महाराजपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेवला महाराजपुर अंडरपास से आरोपी को गाड़ी में अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपी की गाड़ी से 7 देसी कट्टे बरामद किए गए जिसमें एक राइफल अदईया थी। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 15 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी 4 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें दो मुकदमे शराब तस्करी, एक मामला रंगदारी तथा एक मुकदमा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने का शामिल है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 10 महीने पहले आरोपी का शस्त्र लाइसेंस कैंसल किया गया था। आरोपी ने बताया कि वह आपसी रंजिश के चलते अपनी सुरक्षा के लिए यूपी से यह हथियार खरीद कर लाया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी के घर में काम चल रहा था इसलिए वह हथियारों को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित करने की फिराक में था। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान उसके साथी की तलाश करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here