शास्त्रीय नृत्य, कथक तथा भरतनाट्यम पर आधारित कार्यशाला व कार्यक्रम के ऑडिशन के लिए आवेदन आमंत्रित 15 जुलाई तक

Date:

रोहतक, 14 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य, कथक तथा भरतनाट्यम पर आधारित 12 दिवसीय कार्यशाला एवं एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए ऑडिशन नूपुर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि केवल हरियाणा मूल के युवा/उभरते कलाकार, जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक ई-मेल आर्टएंडकल्चरलएफेयर्सएचआरवाई एटदीरेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन पत्र भरकर भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शास्त्रीय कथक नृत्य अथवा भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने हेतू कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। आवेदन में नाम, विद्या, आयु, जन्म तिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी सहित भेजना होगा। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसल चैक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो) तथा उनकी प्रतियां साथ लेकर आनी होगी। ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि जो कलाकार पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन कलाकारों को पुन: आवेदन करने की जरूरत नहीं है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6239573353, 9728970819 अथवा कलां एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर 7 सी, मध्य मार्ग, चंडीगढ़ पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...