हथीन क्षेत्र में अहरवां से धामाका तक जाने वाले रास्ते में गोंछी ड्रेन पर बनेगा पुल : विधायक प्रवीण डागर

0
7

-विधायक प्रवीण डागर ने नारियल फोड़कर कार्य का किया शभारंभ

विधायक प्रवीण डागर ने रविवार को गांव अहरवां से धामाका तक जाने वाले रास्ते में गोंछी ड्रेन पर 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर का गांव अहरवां व धामाका की सरदारी ने फुलमाला पहनाकर स्वागत किया। विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव अहरवां व धामाका के इस जंगल के रास्ते पर गौंछी ड्रेन पर पुल निर्माण की मांग काफी वर्षों से चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पूरे हथीन क्षेत्र का समान रूप से चहुंमुखी विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों गांवो के लिए भी विशेष कार्य करवाए गए है। हथीन क्षेत्र आज के समय में विकास की नजर में उभरकर सामने आया है। यहां अनेकों विकास कार्य हुए है, जिसमे गांव अहरवां से कारना सड़क का निर्माण किया गया। गांव धामाका के जंगल के रास्ते का सड़क निर्माण कर गांव राखोता, जौहरखेडा, होते हुए मडंकौला गांव तक जोड़ा गया है। यहां के किसान भी अब गांव मडंकौला अनाजमंडी सीधे फसल बिक्री के लिए कम समय और सुगम तरीके से ला सकेंगे। गांव अहरवां, नंगली व धामाका में किसानों की सेम की समस्या का निपटान करने के लिए 11 बोरवेल कराए गए। गांव अहरवां के हाई स्कूल को सिनियर सेकेंडरी तक अपग्रेड कराया गया है और लगभग 4 करोड़ की लागत से स्कूल का नया भवन निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार सारे हथीन क्षेत्र में बिजली पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व किसानों के लिए काम किए गए है।

इस अवसर पर प्रेमराज सरपंच अहरवां, नंगली धामाका सरपंच नरेंद्र, सुशील अहरवां, लेखन अहरवां, धर्म मैनेजर, दलबीर बढ़ा, जितेन्द्र नंगली, परम धामाका, सिंचाई विभाग के एसडीओ लखन रावत व अहरवां, नंगली व धामाका की सरदारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here