जिले के 275 राजकीय विद्यालयों के कक्षा बालवाटिका से पाँचवी कक्षा के 28930 विद्यार्थियों के माता पिता/ अभिभावकों हेतु किया गया आयोजन
अध्यापकों के साथ की एफ एल एन प्रगति एवं निपुण गृहकार्य मूल्यांकन पर की गयी चर्चा
पंचकूला जुलाई 15: निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देखरेख एवं जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार के कोऑर्डिनेशन में जिला पंचकूला में चल रहे एफ एल एन कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा पीटीएम का आयोजन जिले के 275 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में किया गया जिसमें माता पिता /अभिभावकों ने कक्षा अध्यापकों के साथ ग्रीष्मकालीन गृह कार्य मूल्यांकन एवं एफ एल एन प्रगति पर विस्तार से चर्चा की ।सभी कक्षा अध्यापकों एवं माता-पिता व अभिभावकों में इस मेगा पीटीएम को लेकर भारी उत्साह दिखा इसके लिए विद्यालय अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को विशेष निमंत्रण भेजा गया । निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला पंचकूला प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है जिसमें विद्यार्थियों को निपुण बनाने की दिशा में विभिन्न प्रकार के इनीशिएटिव जैसे ओ आर एफ प्रतियोगिता, मेरी कक्षा मेरा गौरव, मेरी सफल स्टोरी, जिला स्तरीय निपुण ट्रैकर शीट एवं डैशबोर्ड निपुण क्विज आदि लिए गए हैं ।
एनरोलमेंट ड्राइव में भी जिला पंचकूला गत वर्ष की तुलना में 4631 विद्यार्थियों की 7.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ प्रदेश भर में पहले स्थान पर है