ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद ने NHAI के साथ विशेष कार्रवाई कर बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने सड़क से हटवाया अतिक्रमण

0
6

सड़क पर अतिक्रमण करके यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई -डीसीपी ट्रैफिक ऊषा

फरीदाबाद:- डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा NHAI के साथ मिलकर बस स्टैंड बल्लबगढ़ पर अतिक्रमण हटवाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड पर दुकानदारों द्वारा फल व मिठाई की दुकान के सामने अतिक्रमण हुआ था, दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने या सड़क की जगह पर सामान रखने से सड़क का रास्ता संकरा हो जाता है जिसकी वजह से वहां पर वाहन धीरे धीरे चलते हैं जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यात्रियों को इसकी वजह से बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज यातायात पुलिस ने निरीक्षक जगबीर सिंह, T.I. बल्लबगढ़ के नेतृत्व में बल्लबगढ़ बस स्टैंड के सामने सड़कों से अतिक्रमण हटाया है। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि दोबारा से अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here