पंचकूला तेज़ी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है
श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुप्ता ने 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप – 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
विजेता खिलाड़ियों की किया सम्मानित
पंचकूला 21 जुलाई: हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि खेल हमें एक दूसरे के साथ जोड़ते है , जीवन में अनुशासन और टीम भावना पैदा करके हमे हार और जीत की परवाह किए बिना जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है ।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुप्ता आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस काॅम्पलैक्स में 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप – 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे ।
इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने दिवांगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की पुत्री रुचि गोयल और दिवंगत अश्वनी गुप्ता के पुत्र पार्थ गुप्ता भी उपस्थित थे।
तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में अंडर-11, 13, 15, 17 और 19 (लड़के-लड़कियां) और वैटर्न कैटेगरी में 35 से 75 वर्ष आयु वर्ग में मैच खेले गए।
श्री गुप्ता में विभिन आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विनर ट्रॉफी, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को रनर- अप ट्रॉफी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में ओपन कैटिगरी में पुरुष डबल का मैच खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में अक्षिता महाजन और शिवेन शर्मा की टीम ने केतन चहल और रवि सिंगला की टीम को 20-22, 21-24 और 21-12 से हराकर जीत दर्ज की । इसी प्रकार लड़कों के अंडर 15 सिंगल मुक़ाबले में आर्यन मक्कड़ ने जयेश दुग्गल को 21-17 और 22-20 से हराकर जीत हासिल की ।
विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं श्री गुप्ता ने कहा कि जिन्होंने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है वे आज यहाँ से भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लेकर जाये ।