घर से नाराज होकर निकले 72 वर्षीय बुजुर्ग को क्राइम ब्रांच KAT ने तलाश कर किया परिजनों के हवाले

0
0

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT की टीम ने तीन सप्ताह से लापता 72 वर्षीय बुजुर्ग को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 जुलाई को क्राइम ब्रांच KAT को शिकायत प्राप्त हुई जिसमें गौतम नगर दिल्ली निवासी लड़की ने बताया कि उनके 72 वर्षीय बुजुर्ग पिता 29 जून 2024 को अपने घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता की तलाश करने की हर संभव कोशिश की परंतु उन्हें इसके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता को फरीदाबाद में देखे जाने की सूचना मिली है जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने फरीदाबाद में सीसीटीवी फुटेज चेक किए तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जीआरपी थाना तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पूछताछ की। पुलिस टीम ने काफी खोजबीन करने के बाद बुजुर्ग का सेक्टर 16 फरीदाबाद में होना पाया गया। बुजुर्ग से बातचीत करने पर पता चला कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज था और वह अपने दोस्त के पास सेक्टर 16 फरीदाबाद में रह रहा था। बुजुर्ग ने बताया कि उसने अपने परिजनों से संपर्क बंद कर दिया। बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों के सामने बैठाकर उनकी काउंसलिंग की गई और समझा बुझाकर बुजुर्ग को उनके परिजनों के हवाले किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here