-शिविर में आई 38 शिकायतों में से 25 का किया मौके पर ही समाधान
प्रदेश सरकार की ओर से आमजन की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से कार्यदिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को जिला उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में जिला सचिवालय के सभागार में लगाए समाधान शिविर में एसडीएम नरेंद्र कुमार व सीटीएम अप्रतिम सिंह ने आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया गया।
जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को लगाए समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई 38 शिकायतों में से 25 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं, जोकि त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।