हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा दिलाने की दिशा में कार्य करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी

0
0

-एडीसी ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़त मुआवजा योजना-2022 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना-2022 के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में जिला अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने जिला के उपमंडल अधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना पीडि़तों व उनके आश्रितों को नियमानुसार लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना-2022 की दिशा में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण समेत संबंधित विभागों के अधिकारी बेहतर समवन्य स्थापित करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते समय दुर्घटना के घायल या दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को हिट एंड रन मोटर दुर्घटना मुआवजा योजना-2022 के बारे में जानकारी देकर, उन्हें मुआवजा दिलाने में सहयोग करे। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के संबंध में रिपोर्ट बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम संदीप अग्रवाल व डीएसपी नरेश कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here