रोहतक, 27 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित आमंत्रित किए गए है, जिनके लिए 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों व लडक़ों के द्वारा आवेदन https://awards.gov.in पर किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिन बालकों ने खेलों, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान देते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया है। ये सभी बालक इस पुरस्कार हेतु आवेदन करने के पात्र है। ये बालक अपना पंजीकरण राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के विजेताओं का परिणाम 26 दिसंबर 2024 के वीर बाल दिवस के अवसर पर घोषित किया जाएगा।