विधायक राजेश नागर ने पीडि़त कांवडिय़ों के परिजनों का बंधाया ढांढस कांवड़ उठाने जा रहे कांवडियों के ट्रक में करंट लगने से एक की हो गई थी मृत्यु, अन्य कई घायल

0
2

फरीदाबाद विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव में पीडि़त कांवडिय़ा परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और शासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। यहां कांवड़ के लिए जा रहे एक ट्रक में करंट उतर आने से एक कांवडिय़े की दुखद मृत्यु हो गई थी व कई अन्य घायल हो गए थे जिनका उपचार चल रहा है।
विधायक नागर ने पीडि़त परिवार के साथ मुलाकात कर इन अनहोनी में साथ होने की बात कही। उन्होंने परिजनों के आंसु पौंछे और दुख जताया। नागर ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उन्हें दी जाए। वहीं सरकार की ओर से भी उन्हें हर संभव मदद मिलेगी। इसके लिए वह सीएम साहब से भी मुलाकात करेंगे। विधायक ने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही होने की आशंका की भी जांच करवाएंगे। यदि कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बात में पत्रकारों से बातचीत में विधायक राजेश नागर ने बताया कि जीवन अनमोल है और इसकी पूर्ति किसी भी कीमत से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दो अगस्त को शिवरात्रि के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण कांवड़ लेने जा रहे हैं। ऐसे में सभी को हमारी सलाह है बेशक दो दिन का अतिरिक्त समय लें लेकिन जल्दबाजी बिल्कुल न करें। इसके साथ ही सभी शांति सद्भाव के अपनी यात्रा पूरी करें। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में प्रशासन कांवडिय़ों के यात्रा मार्ग के लिए हर संभव सहयोग का प्रयास कर रहा है। फिर भी किसी कोई दिक्कत हो तो उनसे निसंकोच संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here