अब डिपो से 15 अगस्त तक ले सकते हैं जुलाई महीने का सरसों तेल : डीएफएससी सीमा शर्मा

0
1

-जुलाई महीने के आवंटित सरसों तेल से वंचित रहे लाभार्थी डिपोधारक से करें संपर्क

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा चंडीगढ द्वारा मास जुलाई 2024 के लिए आवंटित सरसो तेल के वितरण की अवधि आगामी 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई थी, लेकिन विभाग के निर्देशानुसार इन आदेशों में बदलाव करते हुए सरसों के तेल वितरण की अवधि को 15 अगस्त तक बढाया गया है। इस प्रकार जो लाभार्थी जुलाई महीने का आवंटित सरसो तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए है, वह अपने नजदीकी डिपोधारक से 15 अगस्त तक मास जुलाई 2024 का सरसो तेल प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी बी.पी.एल व ए.ए.वाई राशन कार्डधारको को 2 लीटर सरसो तेल प्रति कार्ड 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पलवल के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी से मोबाइल नंबर-7982037233, होडल के उप-निरीक्षक से मोबाइल नंबर-9812830139 तथा हथीन के निरीक्षक से मोबाइल नंबर-80592092011 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here