-करीब 50 लाख 61 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा रास्तों का निर्माण
विधायक दीपक मंगला ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 19 व 24 में 50 लाख 61 हजार की लागत से बनने वाले दो रास्तों के निमार्णकार्यों के शिलान्यास किए। विधायक का इन वार्डों में पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि वार्ड नंबर 19 में करीब 17 लाख 61 हजार रुपये की लागत से वीरपाल के मकान से हाकिम के मकान तक के रास्ते और वार्ड नंबर 24 में करीब 33 लाख रुपए की लागत से रामवती के मकान से भंगुरी रजवाहे तक के रास्ते के निर्माणकार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा इन रास्तों को नगर परिषद की ओर से जल्द बनाकर जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में पलवल विधानसभा के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों का सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष यशपाल, उपाध्यक्ष मनोज बंधु, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, पार्षद देवव्रत शर्मा, केशव भारद्वाज, डा. आरके शर्मा, शक्ति सिंह, नीटू शर्मा, बाबू ठाकुर, धारा ठाकुर, गिर्राज ठाकुर, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई गजे सिंह, नगर परिषद के जेई हर्ष सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।