स्पेशल स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

0
1

-विद्यार्थियों को दिलवाई गई स्वच्छता की शपथ, कराई गई हैंडवॉश एक्टिविटी

-गांवों में भी अभियान के तहत करवाई गई साफ-सफाई

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्पेशल स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा बच्चों को हैंडवाश एक्टिविटी भी करवाई गई। आयोजकों व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

गांव बाता के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा गांव में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पॉलिथीन मुक्त गांव बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए गए और लोगों को स्वच्छता सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा गांवों में फिरनियों से मशीन व टैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से कूडिय़ों को आबादी क्षेत्र से बाहर निकलवाकर निश्चित जगहों पर कचरा शेडों के लिए पहुंचाया गया। इसके अलावा स्पेशल स्वच्छता अभियान के तहत जिला के गांव भिडूकी, चिरवारी, पेलक और पेंगलतू आदि गांवों में गलियों, चौक-चौराहों व नालों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here