उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने बताया कि

0
0

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 1 जुलाई 2024 को आधार तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम के दौरान दिनांक 02 अगस्त से 16 अगस्त तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करने / पहले से दर्ज इन्द्राज में शुद्धि करवाने व मतदाता सूची से नाम हटवाने के सम्बन्ध में पात्र नागरिकों से दावें तथा आपत्तियां प्राप्त किये जायेगें। इस दौरान दिनांक 03 व 04 अगस्त तथा 10 व 11 अगस्त को अभियान की विशेष तिथियां घोषित की गई है। अभियान की विशेष तिथियों में सभी बी.एल.ओ. प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने-2 मतदान केन्द्र पर बैठकर पात्र नागरिकों से दावें तथा आपत्तियां प्राप्त करेगें।

रविवार को प्रदीप, निर्वाचन उप तहसीलदार, जीन्द, नरेश कुमार व राजेन्द्र सिंह, निर्वाचन कानूनगो तथा अजय कुमार, लिपिक द्वारा 34-जुलाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांव बिशनपुरा, अनूपगढ़, शामलो खुर्द, खेमा खेड़ी, शामलों कलां, रामकली, गतौली व निडानी के बूथों तथा 36 जीन्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जीन्द शहर के बूथो पर उपस्थित बीएलओ के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया है। उक्त निरीक्षण के दौरान बूथों पर उपस्थित सभी बीएलओ से दावें तथा आपत्तियों के बारे में सूचना प्राप्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here