जिला में आयोजित की जाएंगी सीएम कप प्रतियोगिताएं

0
0

-पंजीकृत टीम ही कर सकेंगी प्रतिभागिता

-खंड व जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों को किया गया है शामिल

जिला खेल अधिकारी एवं कुश्ती प्रशिक्षिका सुदेश कुमारी ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा 07 से 09 अगस्त तक ब्लॉक स्तर, 17 व 18 अगस्त को जिला स्तर तथा 21 अगस्त को मंडल स्तर और 24 व 25 अगस्त को राज्य स्तर पर सीएम कप का आयोजन किया जाएगा। इस कप में विभिन्न खेल जैसे- नेशनल कबड्डी, वॉलीबाल, हैंडबाल, खो-खो, फुटबॉल तथा बास्केटबाल खेलों को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला पलवल में सीएम कप प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तर पर व जिला स्तर पर करवाया जाना है। इसमें हसनपुर ब्लॉक के खिलाडिय़ों के लिए 07 अगस्त को मां ओमवती कॉलेज में तथा पृथला ब्लॉक के खिलाडिय़ों के लिए 07 अगस्त को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में और होडल खंड के खिलाडिय़ों के लिए 08 अगस्त को एन.जी.एफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी बामनीखेड़ा में प्रतियोगिताएं होंगी। इसी क्रम में बडौली खंड के खिलाडिय़ों के लिए 08 अगस्त तथा हथीन खंड के खिलाडिय़ों के लिए 09 अगस्त और पलवल खंड के खिलाडिय़ों के लिए 09 अगस्त को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 17 व 18 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। पहले वैबसाइट के माध्यम से पंजीकृत कराई गई टीम ही सीएम कप प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगी तथा सभी पंजीकृत टीमें सुबह 09 बजे आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करेंगी। संबंधित टीम के पास उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर सूचना प्राप्त हो जाएगी। खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए आगरा चौक के नजदीक स्टेडियम में स्थित जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here