*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव भरेली व रिहोड में 4 करोड 48 लाख रूपये की लागत से सड़कों की रिकार्पेटिंग के कार्य का किया शुभारंभ*

Date:

पंचकूला, 6 अगस्त, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव भरेली व रिहोड में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) द्वारा 4 करोड 48 लाख रूपये की लागत से सड़कों की रिकार्पेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि इन सडकों का कार्य चार महाने में पूरा हो जाने के बाद गांववासियों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुशील सिंगला व गांव के सरपंच अमन राणा भी उपस्थित थे।

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव भरेली में 22 लाख रूपये की लागत से पंचायत विभाग द्वारा बनने वाले पक्के नाले के कार्य का भी शुभारंभ किया। यह नाला आगामी 3 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि भरेली से भागसी, बरवाला से भरेली और भरेली से संघाणा, भरेली से फिरनी तक की सड़कों के रिकारपेटिंग का कार्य 3 करोड 80 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। उन्होने कहा कि यह कार्य आगामी चार महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा की रिहोड में सडकों की रिकार्पेटिंग का कार्य लगभग 68 लाख रूपये की लागत से चार महीने में पूरा किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने सड़क कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी सड़क कार्यों की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कार्य तय समयावधि में पूरा हो ताकि आमजन को विकास कार्यों का जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की सौगात दी है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश बन गया है। इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही थी। अब हरियाणा की अन्य सभी फसलें भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी।

उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार पंचायतों व ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस कडी में सरंपचों को और मजबूती प्रदान की गई है । अब सरपंच 21 लाख रूपये तक के विकास कार्य बिना टेंडर करवा सकेंगे जिससे गांव मे विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा की केंद्र व राज्य सरकार की नियत व नीती बिल्कुल साफ है और लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन राजीव राठौड, रिहोड गांव की सरपंच नेहा, पूर्व सरपंच अमित तथा पीडब्लयूडी बीएंडआर व पंचायत राज के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....