पुराने मेला मैदान में पूरी भव्यता व गरिमा के साथ आयोजित होगा उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
0

मुख्यातिथि फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, पुलिस होम गार्ड व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा भव्य मार्चपास्ट

जोगिन्दर नगर, 06 अगस्त-

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगिन्दर नगर का उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोगिन्दर नगर स्थित पुराने मेला मैदान में पूरी भव्यता, गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम जोगिन्दर नगर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड इत्यादि टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।

उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता, गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृ़तिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होगा।

उन्होने सांस्कृतिक एवं परेड में शामिल होने वाले शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से पूरे ब्यौरे सहित सूची 12 अगस्त तक एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा। साथ ही कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान से मात्र एक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा यह कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त परेड में शामिल होने वाले शिक्षण संस्थाओं की परेड रिहर्सल पुलिस विभाग द्वारा करवाई जाएगी।

एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल सुविधा सुनिश्चित बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान समुचित साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर परिषद को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

मनीश चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से पूरे समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है तथा इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं। उन्होने स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, ईओ एमसी आदित्य चौहान, प्रधानाचार्य आईटीआई नवीन कुमारी, प्रो. नवीन पाठक, प्रधानाचार्य राजकीय छात्रा पाठशाला सुनील ठाकुर,भूतपूर्व सैनिक लीग से कैप्टन सीएस राणा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

22

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here