रोहतक, 7 अगस्त : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार एवं उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्ग दर्शन में हरियाली तीज का त्यौहार जगन्नाथ आश्रम के बच्चों के साथ आज बाल भवन के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य, फैंसी ड्रेस, गीत आदि से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। डांस में सीमा प्रथम, राखी द्वितीय, गुडिय़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक रेणु खत्री रही। इस अवसर पर कृष्णा रंजन, मॉडल स्कूल सेक्टर 4 की पूर्व प्राचार्या श्रीमती विजय बल्हारा प्रिंसिपल रही है। इसके साथ चेयरपर्सन श्रीमती आशा आहूजा, श्रीमती मीना कौशिक, श्रीमती अंजू बाला, श्रीमती कोमल खन्ना, जगन्नाथ आश्रम इंचार्ज श्रीमती अनीता, प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती सुषमा व सभी बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के समापन पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुडिया द्वारा मुख्य अतिथियों व अन्य उपस्थित सभी गणमानों का धन्यवाद किया और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।