विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर डीएलएसए सचिव सीजेएम विशाल ने बुजुर्गों के साथ की चर्चा

0
0

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव सीजेएम विशाल गांव कबलाना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की आर्थिक और स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने और वृद्धजनों की भावनात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील सामाजिक वातावरण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओल्ड एज पेंशन (बुढ़ापा पेंशन) जैसी कई योजना बुजुर्गों के हित में शुरू कर रखी हैं जिनका बुजुर्गों को लाभ लेना चाहिये। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा निशुल्क में कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज का अहम हिस्सा होते हैं और समाज को भी बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के बारे में भी वृद्धजनों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here