फरीदाबाद : पृथला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। क्षेत्र को विकास में सबसे अव्वल बनाने का काम किया जाएगा। पृथला विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 5.80 करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के बाद नयनपाल रावत क्षेत्र की जनता को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने जगह-जगह उनका फूल-मालाओं एवं ढोल-धमाकों से जोरदार स्वागत किया। गांव असावटी, शाहपुर कलां, शाहपुर खुर्द, सीकरी, सरूरपुर की सरदारी ने उनको जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि नयनपाल रावत एक बेटे की तरह पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके अथक प्रयास से पृथला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जो लगातार जारी हैं। क्षेत्र की सरदारी ने नयनपाल रावत को पगड़ी पहनाकर मान बढ़ाया। नयनपाल रावत ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता रही है। आज पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां छू रहा है और हमें भरोसा है पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अव्वल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने समान रूप से कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास को गति देने का काम किया है। रविवार को नयनपाल रावत ने 5.80 करोड़ की राशि के शिलान्यास एवं उद्धघाटन किया, जिसमें गांव असावटी में प्रजापति चौपाल 7.55 लाख, 14.40 लाख फिरनी। इसके अलावा गांव शाहपुर कलां में खेत खलियान का रास्ता, बघेल चौपाल, शेड, नंगला के रास्ते, दया बस्ती रास्ते का शिलान्यास 89.55 लाख रुपए की लागत से। गांव शाहपुर खुर्द जाट चौपाल में 12 लाख रूपए की लागत, सीकरी से शाहपुर खुर्द का पीडब्लयूडी रोड 1.84 करोड एवं गांव सरूरपुर राजकीय स्कूल का भवन, खेत खलियान के रास्ते, फिरनी, यादराम कॉलोनी के रास्ते, दुर्गा कॉलोनी के रास्ते, सरकारी स्कूल वाले रास्ते का निर्माण पर कुल लागत 2.85 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में जहां कहीं भी कोई कमी दिखाई देगी, वह उसके कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। आने वाली पीढिय़ां बीते 5 वर्षों में हुए विकास कार्यों के लिए पृथला को याद रखेंगी। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष चंदरपाल, प्रेम सरपंच, रवि सरपंच, वीरेन्द्र सोलंकी, प्रभु सोलंकी, शाजिद सरपंच, परवीन दानी सरपंच, अजय डागर सरपंच, गजेन्द्र रावत सरपंच, संजय रावत सरपंच एवं हुकम सोलंकी मौजूद रहे।