उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि

0
0

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक ढंग से मनाने के लिए छोटे बच्चों से लेकर बड़े अधिकारियों तक को एक टीम की तरह एकजुट होकर कार्य करना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह पिहोवा की अनाज मंडी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए सोमवार को रिहर्सल के तीसरे दिन विभिन्न स्कूली बच्चों ने जमकर अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए चयनित स्कूलों की टीमों द्वारा भक्तिमय गीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एनसीसी तथा एनएसएस की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो की प्रस्तुति की जाएगी। इन कार्यक्रमों की रिहर्सल का कार्य अनाज मंडी पिहोवा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में स्वतंत्रता दिवस को मनाने का उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे भव्य रूप से मनाया जाएगा। सभी विभागों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here