शहीदों के बलिदानों की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में ले रहे है सांस:नसीब कुमार

0
0

उपमंडल अधिकारी नागरिक नसीब कुमार ने लाडवा में किया ध्वजारोहण, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां, परेड के जवानों ने शानदार मार्चपास्ट का किया प्रदर्शन, एसडीएम ने वीरांगनाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित, धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

लाडवा 15 अगस्त उपमंडल अधिकारी नागरिक नसीब कुमार ने उपमंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस का संदेश देते हुए कहा कि मातृभूमि के वीर सपूतों के बलिदानों से 1947 में 15 अगस्त के दिन आजाद भारत के नवीन इतिहास की रचना हुई थी, जिसका गायन युगों-युगों तक होता रहेगा। स्वाधीनता की इस लड़ाई में स्वयं को बलिदान करने वाले शूरवीरों व देश की सरहदों पर शहीद होने वाले सैनिकों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा स्वतंत्रता सेनानियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को नमन करता हूं।

उपमंडल अधिकारी नागरिक नसीब कुमार वीरवार को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर लाडवा अनाज मंडी परिसर में आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उपमंडल वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस राष्ट्रीय पर्व पर एसडीएम नसीब कुमार ने सबसे पहले शहीदों को नमन किया और राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। मातृभूमि पर बलिदान होने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आज राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। इस गौरवमयी दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है, जिसके लिए मैं, आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया और आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा हरियाणा तिरंगामय नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 58 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है। पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है। आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हरियाणा के युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीते है।

इस कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया, जिनमें हरियाणा पुलिस, आईजीएन कॉलेज लाडवा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडवा, राजकीय गर्ल्स स्कूल लाडवा, यूनिक शिक्षा निकेतन स्कूल लाडवा की परेड की टीमें शामिल है। इसके साथ-साथ संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा, हिन्दू शिक्षा निकेतन लाडवा, हिन्दू हाई स्कूल लाडवा, शुगनी देवी वरिष्ठ कन्या स्कूल लाडवा, राजकीय वरिष्ठ कन्या स्कूल लाडवा, न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल लाडवा, शहीद भगत सिंह हाई स्कूल बरोट, गुरुकुल लाडवा के विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा भी शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ने शहीदों की वीरांगनाओं, जिनमें पुष्पा देवी, कुलदीप कौर, सुंदरी देवी, प्रेरणा देवी, स्वतंत्रता सेनानी सीता राम शामिल है, को सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम नसीब कुमार ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, नायब तहसीलदार बलकार सिंह, लाडवा नपा चेयरमैन साक्षी खुराना, बीडीपीओ लाडवा साहब सिंह, बीडीपीओ बाबैन रूबल दीनदयाल, एसएचओ लाडवा जगदीश चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर बुढा, लाडवा मंडल युवा प्रधान दीपक सैनी, गणेश दत्त शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

+3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here