कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने सांपला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्टï्रीय ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली।

0
0

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों व शहीदों को हमेशा याद रखें। अपने सेनानियों व शहीदों को याद न रखने वाली कौम का अस्तित्व मिट जाता है।

यशपाल ठाकुर स्थानीय नई अनाज मंडी परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज हम उन राष्ट्र निर्माताओं, सीमा प्रहरी सैनिकों, वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसानों, मेहनतकश कामगारों के प्रति भी गहन कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, साहस और मेहनत के बल पर भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में खड़ा कर दिया है। इससे पूर्व शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को हमेशा याद रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here