जन्मदिन पर वरिष्ठ महिला पत्रकार राधिका बहल को तमाम शख्सियतों ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रेंड

Date:

फ़रीदाबाद: सामाजिक जीवन समाचार पत्र की वरिष्ठ महिला पत्रकार राधिका बहल आज फेसबुक पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, राधिका बहल का आज जन्मदिन है। शहर की तमाम जानी-मानी शख्सियतों और पत्रकार ने राधिका बहल को बधाई संदेश भेजे हैं। राधिका बहल का फेसबुक हैंडल आज इन बधाई संदेशों से भरा पड़ा है। यही नहीं, वह फेसबुक पर ट्रेंड भी कर रही हैं।
राधिका बहल वरिष्ठ महिला पत्रकार और समाज सेविका को बधाई देने के लिये उनके आफिस में हरियाणा भवन से सीएम सिक्योरिटी से दलबीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गौतम, मनोज शर्मा ,मनोज तोमर, अजय वर्मा, अनिल मेहता,अनुराग शर्मा, दिनेश भारद्वाज, पंकज गर्ग, महेंद्र गोला,और इसके साथ ही संस्था से आये हुये संस्था के कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार,हरियाणा स्टेट से अमरपाल गहलोत और महिला विंग से प्रिया चोपड़ा,शिवानी, योगिता, ऊषा, प्रेमलता, सदस्य गण जैसे तमाम दिग्गज शामिल थे। अशोक अरोड़ा महापौर के सुपुत्र भारत अरोड़ा ने भी वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेविका राधिका बहल को जन्मदिन की बधाई दी
यही नहीं, बधाई देने वालों में ‘फ़रीदाबाद से और दूसरे स्टेट के वरिष्ठ पत्रकारो और बहुत से समाज सेवक और राजनेताओं आदि ने भी वरिष्ठ महिला पत्रकार राधिका बहल को जन्मदिन की बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...