ज्यादा से ज्यादा किसानों को साथ जोड़ें दुग्ध समितियां

0
0

ऊना, अगस्त। ऊना जिले में डेयरी उद्योग को सशक्त बनाने के प्रयासों की कड़ी में पशु पालन विभाग ने शनिवार को दिलवां में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्षेत्र की दुग्ध समितियों के संचालकों ने भाग लिया। विभाग के अधिकारियों ने दुग्ध उत्पादन और प्रसंस्करण में ऊना जिला की भागीदारी मजबूत करने में उनकी भागीदारी को लेकर मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. राकेश भट्टी ने दुग्ध समितियों के संचालकों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपने साथ जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अपंजीकृत दुग्ध समितियों सेे अपना पंजीकरण कराने का आग्रह करते हुए समितियों की क्षमता वृद्धि को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि दूध करोबार के सुदृढ़ होने के साथ किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने मिल्क सोसायटी दिलवां को अपनी क्षमता में वृद्धि करने तथा प्रतिदिन 2 हज़ार लीटर दूध इकट्ठा करने का लक्ष्य के साथ काम करने को कहा।

बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण पशु, सहायक रजिस्टर कोऑपरेटिव सोसाइटी अंब विपिन कुमार, अक्षय खन्ना, सहित खंड अंब के अधिकारियों ने किसानों को जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here