फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फिरोज खान (28) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद की कृष्णा कॉलोनी सेक्टर 20 B के पास झुग्गियों में रहता है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आजरौंदा चौक कृष्णा कॉलोनी के पास से गिरफ्तार पर ऑटो बरामद किया गया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 15 के एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस मामले में पूर्व में दो आरोपी गिर्राज और अभिषेक को गिरफ्तार कर आई पेड, ऐसी स्टेपलाईज बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों ने चोरी किया हुआ सामान आगे किसी को बेच दिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश का तेल भेजा गया है। मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।