(Front News Today) राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी मैं संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहां कि जब जीव का मंत्री श्याम रजक के द्वारा मंत्री पद छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य को ग्रहण किया जो कि स्वागत योग्य कदम है जिससे लगता है कि जदयू की नैया इस चुनाव में डूबने वाली है क्योंकि जदयू अपने नेताओं का ही समर्थन नहीं हो रहे हैं बल्कि जनता का विश्वास भी खो रही है जनता का विश्वास नीतीश कुमार से समाप्त हो गया यही कारण है कि जदयू में भगदड़ मची हुई है प्रत्येक दिन कई कई विधायक राजद में आने के लिए राजद नेतृत्व से संपर्क स्थापित कर रहे हैं श्याम रजक का राजद पार्टी में ज्वाइन करना सत्ता आने की लक्षण एवं शुभ संकेत है
माननीय श्याम रजक के द्वारा जदयू छोड़ने का जो कारण बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जी दलित विरोधी एवं सामाजिक न्याय विरोधी है से नीतीश कुमार जी का सामाजिक न्याय विरोधी चेहरा सभी के सामने उजागर हो गया वे जिस प्रकार दलितों एवं अति पिछड़ों को भ्रम मैं रख कर काम कर रहे थे उसका खुलासा माननीय श्याम रजक ने करने का काम किया