इस अवसर पर पूर्व महापौर देविन्द्र जग्गी ने स्थानीय लोगों को भी फलदार व औषधीय पौधे वितरित किए । उसके बाद उन्होंने वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला के प्रारम्भिक शिक्षा परिसर के पुराने भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस पुराने भवन को गिराये जाने सम्बन्धी मामला उचित स्तर पर चल रहा है तथा सभी औपचारिकतांए पूर्ण होने के पश्चात शिक्षा निदेशक को इस सम्बन्ध में हुई प्रगति से अवगत करवा दिया जायेगा । इस दौरान ग्राम पंचायत बगली तथा उसे आसपास के गांवों के लोगों की समस्यायें भी उन्होंने सुनी तथा कुछ मौके पर ही निपटा दी गई। इस अवसर पर उनके साथ धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा, अध्यक्ष, ब्लाॅंक कांग्रेस धर्मशाला श्री हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश कपूर, एम सी धर्मशाला के पार्षद, अनुराग कुमार, बागनी पंचायत के प्रधान, श्री सुरेश कुमार व विभिन्न आस-पास की पंचायतों से आये प्रधान, उप प्रधान और कांग्रेस कार्यकर्ता व महिलांए तथा विभिन्न विभागोें के अधिकारीगण तथा स्थानीय स्कूल की प्रिसीपल तथा उनका सारा स्टाफ उपस्थित रहा ।
Home हिमाचल प्रदेश धर्मशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली में वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण...